जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट 'निगेटिव' आई | Jailed MLA Mukhtar Ansari's corona report 'negative' came

जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट ‘निगेटिव’ आई

जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट 'निगेटिव' आई

जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट ‘निगेटिव’ आई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 13, 2021 1:36 pm IST

बांदा (उत्तर प्रदेश) 13 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बृहस्पतिवार को आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण मुक्त हो गए।

बांदा जेल के अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बृहस्पतिवार को एंटीजन जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट ‘निगेटिव’ आई है और आज उन्हें पृथक-वास बैरक से मूल बैरक नंबर-16 में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मऊ से बसपा विधायक अंसारी 24 अप्रैल से कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बांदा जेल में निरुद्ध 28 विचाराधीन बंदियों को 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है।

जेल अधीक्षक तिवारी ने बताया कि ऐसे सात साल या इससे कम सजा वाले सौ से अधिक और बंदी चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें पैरोल पर रिहा करने की प्रक्रिया चल रही है और उन्हें भी जल्द रिहा किया जाएगा।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन

लेखक के बारे में