सांसद रामविचार नेताम पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने लगाए करोड़ो की संपत्ति छुपाने के आरोप
सांसद रामविचार नेताम पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने लगाए करोड़ो की संपत्ति छुपाने के आरोप
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आज सांसद रामविचार नेताम को बुरी तरह से घेरने के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम द्वारा नामांकन दाख़िले करते समय गलत जानकारी दी गयी थी।

जोगी कांग्रेस ने दस्तावेज के जरिये खुलासा किया है कि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने राज्यसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करते समय जो घोषणा पत्र दाखिल किये थे उसमें उन्होंने अपनी पत्नी की संपत्ति का विवरण नहीं दिया था। जोगी कांग्रेस के मीडिया संयोजक संजीव अग्रवाल ने आरोप कहा है कि सांसद रामविचार नेताम ने अपनी पत्नी के नाम पर दर्ज करोड़ों की संपत्ति छुपायी है।

अग्रवाल के मुताबिक रामविचार नेताम की पत्नी पुष्पा नेताम गरिमा एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में शेयर होल्डर थी..जिसमें करीब 8 करोड़ का उनका शेयर था, लेकिन रामविचार नेताम ने अपने चुनावी शपथ पत्र में उस शेयर की राशि का जिक्र नहीं किया। जोगी कांग्रेस का दावा है कि रामविचार नेताम की पत्नी पुष्पा नेताम एक निजी कंपनी में डायरेक्टर थी, जिसका टर्नओवर सलाना करीब 9 करोड़ रुपये था।

कोलकाता की गरिमा एडवाइजरी प्रा. लि. नाम की इस कंपनी में पुष्पा नेताम शेयर होल्डर भी थी।जोगी कांग्रेस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रामविचार नेताम की सदस्यता रद्द करने की मांग की है .
वेब टीम IBC24

Facebook



