ललितपुर में जीप पेड़ से टकराई : तीन लोगों की मौत, पांच घायल

ललितपुर में जीप पेड़ से टकराई : तीन लोगों की मौत, पांच घायल

ललितपुर में जीप पेड़ से टकराई : तीन लोगों की मौत, पांच घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: February 10, 2021 4:04 pm IST

ललितपुर (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब चार बजे एक जीप पेड़ से टकरा कर गहरी खाई में पलट गयी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के सकरवारा गांव के रहने वाले हैं और ललितपुर जिले शादी संबंध के लिए आये थे।

ललितपुर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गिरिजेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे जखौरा थाना क्षेत्र के सीकोन और लागौन गांव के बीच यह घटना हुयी । उन्होंने बताया कि हादसे में छत्रसाल (65), दयाराम (45) और लखन (60) की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में