कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को 10 साल पुराने मामले में जेल
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को 10 साल पुराने मामले में जेल
भोपाल। इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी को भोपाल की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 10 साल पुराने ममाले में दोष पाते हुए जेल भेज दिया है।
#BreakingNews #Bhopal @INCMP विधायक @jitupatwari को 10 साल पुराने मामले में जेल भेजा गया! भोपाल की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला, इंदौर के खुड़ैल थाना इलाके में पटवारी ने सड़क की मांग को लेकर किया था आंदोलन!#MadhyaPradesh
— IBC24 (@IBC24News) April 17, 2018
मामला दिसंबर 2007 का बताया जा रहा है, उस समय जीतू के पास कोई बड़ा पद नहीं हुआ करता था, तब जीतू पटवारी ने अपने कुछ समर्थकों के साथ शहर के खुडै़ल थाना क्षेत्र में सड़क-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए किए गए एक आंदोलन की अगुवाई की थी। आंदोलन के दौरान उन्हे इंदौर-नागपुर नेशनल हाईवे 69 पर अपने कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



