बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 बेरोजगारों से 45 लाख की ठगी

बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 बेरोजगारों से 45 लाख की ठगी

बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 बेरोजगारों से  45 लाख की ठगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: January 24, 2019 5:33 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेरोजगारों को ठगने वाला यह शातिर पुराना ठग ही है। जो पहले भी इस तरह की हरकत कर चूका है। ज्ञात हो कि इसने पहले जशपुर में भी लोगो के साथ ठगी की थी और कोर्ट पेशी के दौरान पत्नी की मदद से फरार होकर रायपुर आकर ग्रामीण इलाकों के लोगो को अपने साथ मिलाकर एक गैंग बनाया और उनकी मदद से 9 लोगो से 5-5 लाख रुपए लेकर कुल 45 लाख की ठगी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जिसकी FIR मुजगहन थाने में पीड़ितों ने की है।

ये भी पढ़ें –घर में रखे पटाखों से भयानक विस्फोट ,एक की मौत दो घायल

पुलिस के मुताबिक मामला 3 साल पुराना फरवरी 2016 का है। जिसकी शिकायत 2018 में की गई थी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ गुप्ता और उसकी पत्नी चंद्रमा बेहरा सहित 5 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इस पूरे मामले के पति-पत्नी मास्टरमाइंड है और इनके बाकी साथी कृष्ण कुमार साहू, सुनील श्रीवास्तव और ललित सिन्हा प्रदेश के कई ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारों को नौकरी के लिए झांसे में लेकर इन दोनों पति पत्नी ले पास लेकर आते थे। फिलहाल मुजगहन थाना पुलिस ने पति पत्नी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 ⁠


लेखक के बारे में