जोगी कांग्रेस का आरोप- बॉटनिकल गार्डन के लिए कार-बाइक से ढोई गई मिट्टी-मुरम | Jogi Congress :

जोगी कांग्रेस का आरोप- बॉटनिकल गार्डन के लिए कार-बाइक से ढोई गई मिट्टी-मुरम

जोगी कांग्रेस का आरोप- बॉटनिकल गार्डन के लिए कार-बाइक से ढोई गई मिट्टी-मुरम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : June 8, 2018/8:30 am IST

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जंगल सफारी में बन रहे बॉटनिकल गार्डन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता संजीव अग्रवाल का आरोप है कि गार्डन में मिट्टी-मुम की ढुलाई में 3 करोड़ से ज्यादा के भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत ईओडब्लू में की है

आरटीआई दस्तावेजों के जरिये खुलासा करते हुए जकांछ प्रवक्ता ने कहा कि बिना टेंडर जारी किए अलग अलग कंपनी को ठेके का काम दिया गया। दस्तावेजों के मुताबिक गार्डन के लिए कार और मोटरसाइकिल से मिट्टी और मुम ढोई गई। यहां तक कि वन विकास निगम के एमडी की कार का भी इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें : शिवराज ने की अमिताभ की डिग्रियों पर टिप्पणी, कांग्रेस ने कहा- दामाद का अपमान

अग्रवाल ने आरोप लगाया कि इस खुलासे को रोकने के लिए एक नेता ने रिश्वत की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू ने जांच ठीक से नहीं की तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की है

वेब डेस्क, IBC24