संयुक्त संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार, छापेमार कार्रवाई में ज्वेलरी के अलावा 35 लाख नगद बरामद

संयुक्त संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार, छापेमार कार्रवाई में ज्वेलरी के अलावा 35 लाख नगद बरामद

  •  
  • Publish Date - February 3, 2020 / 05:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रीवा /भोपाल। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के जॉइंट डायरेक्टर आर के झारिया को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है जो कि टेंडर देने के नाम पर मांगी गई थी।

ये भी पढ़ें:मतदान दलों को लेकर जा रही बस पुल से नीचे गिरी, कई मतदान कर्मी हुए घायल

भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम लगातार अधिकारी पर नजर बनाए हुए थी, जिसके बाद टीम ने एक साथ छापेमार कार्रवाई करते हुए घर एवं दफ्तर की भी जांच कर रही है। ताजा जानकारी मिलने तक इस रिश्वतखोर अधिकारी के यहां से 35 लाख रूपए नगदी बरामद किए गए हैं साथ ही कई लॉकर और ज्वेलरी का भी पता चला है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता की शिकायत पर IFS अधिकारी के खिलाफ…

टीम द्वारा रीवा और भोपाल में एक साथ कार्रवाई की जा रही है, जहां 10 से 12 अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यना​थ पर कांग्रेस का बड़ा हमला, चुनावी फा…