कांग्रेस नेता हत्याकांड : जांच के लिए कमलनाथ ने बनाई 6 विधायकों की कमेटी, भाजपा सरकार पर सुरक्षा हटाने का आरोप

कांग्रेस नेता हत्याकांड : जांच के लिए कमलनाथ ने बनाई 6 विधायकों की कमेटी, भाजपा सरकार पर सुरक्षा हटाने का आरोप

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल। छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में PCC चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों की कमेटी बनाई है, कमेटी में 6 कांग्रेस विधायकों को शामिल किया गया है। जो कि मौके पर जाकर मामले की जांच करेगी, कमेटी में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, विक्रम सिंह नातीराजा समेत 6 विधायक शामिल है।

ये भी पढ़ें: खुड़मुड़ा हत्या मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान, BJP करती रही हल्ला लेकिन हम सही दिशा …

इसके पहले आज छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेता की सुरक्षा हटा लेती थी, जबकि उनको जान का खतरा था, उन्हे 4 साल पहले सुरक्षा मिली थी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में 101 करोड़ का घोटाला! अध्यक्ष शैलेश …

छतरपुर में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की हत्या को लेकर आ सुबह जाम भी लगाया गया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस के नेताओं ने जाम लगाया और हत्या के विरोध में छत्रसाल चौक पर धरने पर भी कांग्रेसी बैठे रहे। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:  RTE के तहत स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 20 मई तक …

वहीं आज कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर PCC चीफ कमलनाथ से अपील की है कि जल्द मौके पर कांग्रेस की एक कमेटी भेजकर जांच करें, CM शिवराज से मिलकर दोषियों को सजा दिलाएं।