MP Assembly Election 2023: कमलनाथ ने बीजेपी के इस प्रत्याशी को बताया आयटम, कहा- उसका इतिहास पता कर लीजिए
Kamalnath On Vivek Bunty: आज कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ न प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कर समाजवादी पार्टी से गठबंध पर बयान दिया
Kamalnath On Vivek Bunty: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधआनसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बाकि है। इससे पहले जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है। आज कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ न प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित कर समाजवादी पार्टी से गठबंधन वाले सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते है समाजवादी पार्टी हमारा साथ दें। बीजेपी को हराने के लिए अखलेश यादव साथ है। मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं।
Kamalnath On Vivek Bunty: गठबंधन के साथ स्थानीय परिस्थिति देखनी पड़ती है। कई हमारे उम्मीदवारों सपा के चिन्ह पर नहीं लड़ना चाहते। बुधनी में कलाकार कलार वर्सेस कलाकार होने जा रहा है। आगे उन्होंने सीएम शिवराज की चुटकी लेते हुए कहा कि कलाकारी में तो शिवराज जी हमारे प्रत्याशी विक्रम मस्ताल को हरा देंगे। इस दौरान खुद के चुनाव लड़ने पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं है। चुनाव नहीं लड़ता तो ये कहते चुनाव से भाग रहे है।
Kamalnath On Vivek Bunty: इस दौरान कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को आइटम बताया। उन्होंने कहा कि उसका इतिहास पता कर लीजिए। गौरतलब है कि बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा विधानसाभ सीट से विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है।

Facebook



