कमलनाथ ने दीपक बावरिया के बयान से झाड़ा पल्ला, ये कहा

कमलनाथ ने दीपक बावरिया के बयान से झाड़ा पल्ला, ये कहा

कमलनाथ ने दीपक बावरिया के बयान से झाड़ा पल्ला, ये कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 7, 2018 10:58 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के विदिशा में दिए उस बयान से पल्ला झाड़ लिया है, जिसमें उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन की सीख आरएसएस से लेने की बात कही थी। कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के साथ विदिशा में कोई घटना नहीं हुईसिर्फ़ कार्यकर्ताओं का अतिउत्साह थाथोड़ी सी नारेबाज़ी बस हुई, उसके बाद सब शांत हो गया, उसके बाद बैठक भी चली

वहीं छिन्दवाड़ा के प्रभारी मंत्री गोरिशंकर बिसेन के छिंदवाड़ा की सड़कों को अच्छी बताने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री व शहरी विकास मंत्री के रूप में सबसे ज़्यादा पैसा मध्यप्रदेश को दियाना किसी ने उसके पहले दिया, ना बाद में दिया, ये आंकड़े बताते हैं। उन्होंने कहा कि ख़ुद शिवराज सिंह ने इसे स्वीकार कर, उन्हें कई बार धन्यवाद दे चुके हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 16 घायल, 8 गंभीर

कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा को मैंने जो राशि दी, वो मेरा कर्तव्य थाअगर शिवराज सिंह छिंदवाड़ा आते हैं तो वो उनका स्वागत करेंगेहीं प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में मिली कांग्रेस को सफलता पर कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश प्रदेश में नगर पालिका और पंचायत के चुनाव कांग्रेस ने जीते,  जीते ही नहीं, बल्कि हम थोक में जीतेइसके पहले पचमढ़ी भी जीते हैं। ये जनता का सर्वे है

इसी तरह सीएम शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर कमलनाथ ने एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा में पहले तो लोग आ नहीं रहे हैं, बुला जा रहे हैं। उसमें भी इतने शिकायती आवेदन आ रहे हैं। इससे अन्दाज़ लगाया जा सकता है कि आम जनता की कितनी शिकायतें होगी

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में