संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- शिवसेना के लिए अब खत्म हो चुका है कंगना रनौत प्रकरण

संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- शिवसेना के लिए अब खत्म हो चुका है कंगना रनौत प्रकरण

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी के लिए कंगना रनौत ‘प्रकरण’ खत्म हो चुका है । मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कंगना रनौत प्रकरण खत्म हो चुका है । हम इसे भूल चुके हैं । हम अब अपने दैनिक, सरकारी और सामाजिक कार्य में व्यस्त हो गए हैं।’’

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 14 से 28 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

राउत ने कहा कि उन्होंने पार्टी संबंधी कुछ कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मीडिया में कुछ खबरें आयीं जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने प्रकरण पर नााखुशी जाहिर की। इस बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा यह ‘‘गलत सूचना’’ है ।

Read More: आकाशीय बिजली गिरने से मासूम सहित 4 ग्रामीणों की मौत, 3 घायलों का इलाज जारी 

राउत ने कहा, ‘‘पवार साहब हों या सोनियाजी, नाखुशी जाहिर करने वाला बयान किसी ने नहीं दिया है।’’ शिवसेना और अदाकारा रनौत के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही है ।

Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों की पदोन्नति का रास्ता हुआ साफ, बनेंगे IAS और IPS