कंगना के घर में तोड़फोड़ रोकने वाली महिला मजदूर को मिली जमानत, शासकीय कार्य में बाधा डालने के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार
कंगना के घर में तोड़फोड़ रोकने वाली महिला मजदूर को मिली जमानत, शासकीय कार्य में बाधा डालने के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) । मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले में नगर निकाय द्वारा किए गए तोड़फोड़ के दौरान कथित तौर पर बाधा डालने और एक लोक सेवक को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के कारण गिरफ्तार की गई एक महिला मजदूर को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर एम सदरानी ने सपना परेरा (51) को 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- सरकार है और रहेगी, जनता से की देसी
महिला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 188 और बॉम्बे पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, 15 से 20 लोगों का एक समूह बांद्रा में रनौत के परिसर के बाहर जमा हुआ था, जहां विध्वंस हो रहा था।
समूह ने नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने का प्रयास किया। बाद में महिला श्रमिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- भागवत क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? RSS चीफ के भोपाल दौरे पर दिग्विजय का
अपने अधिवक्ता श्रीगणेश सावलकर द्वारा दायर जमानत याचिका में महिला ने कहा कि उसे मामले में झूठा फंसाया गया। महिला ने आगे कहा कि वह एक मजदूर है और उसका रनौत और (शिवसेना) नेता संजय राउत से कोई संबंध नहीं है।
उसने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ी नहीं है।
अर्जी को स्वीकार करते हुए अदालत ने उसकी जमानत मंजूर कर दी।

Facebook



