केयूर भूषण के नाम पर होगा रायपुर का गांधी भवन, पंच तत्व में विलीन हुए स्वतंत्रता सग्राम सेनानी

केयूर भूषण के नाम पर होगा रायपुर का गांधी भवन, पंच तत्व में विलीन हुए स्वतंत्रता सग्राम सेनानी

केयूर भूषण के नाम पर होगा रायपुर का गांधी भवन, पंच तत्व में विलीन हुए स्वतंत्रता सग्राम सेनानी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: May 4, 2018 7:29 am IST

रायपुर-रायपुर। गांधीवादी और वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केयूर भूषण पंच तत्व में विलीन हो गए हैं। उनको महादेवघाट में अंतिम विदाई दी गई। स्व भूषण को श्रदांजलि अर्पित करने सीएम डॉ रमन सिंह, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित बीजेपी-कांग्रेस के तमाम नेता और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। आपको बता दें कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद केयूर भूषण का 91 साल की उम्र में गुरूवार को निधन हो गया था, वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। तीन महीने से उन्होंने चलना-फिरना बंद कर दिया था। 

 

 

 ⁠

केयर भूषण को श्रद्धांजलि देने वालों का कल से तांता लगा था। आज उनकी अंतिम विदाई में सीएम रमन सिंह,विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सच्चिदानंद उपासने ,सत्यनारायण शर्मा,भूपेश बघेल,कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित मौजूद थे। पूर्व सांसद केयर भूषण को डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है.साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि राजधानी के गांधी भवन को केयूर भूषण के नाम पर रखा जाएगा।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भी केयर भूषण का जाना हमारे लिए एक प्रकाश स्तंभ का प्रकाशहीन हो जाना जैसी बात कही है –

 


लेखक के बारे में