सिवनी। लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के कन्हरगावं में एक 40 वर्षीय किसान की संदिग्ध हालत में खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गावं में सनसनी फ़ैल गयी है.मृतक किसान की पहचान गावं के ही नरेश कुरेती के रूप में की गयी, बताया जा रहा है कि मृतक बीती देर रात घर से 10 मिनिट में लौटकर आने का कहकर निकला था और वापस नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश मिली। मृतक के सिर और पेट में चोट के निशान मिलने से मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही लखनवाड़ा पुलिस ने लाश की पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
ये भी पढ़े – भिखारी को भीख नहीं देना पड़ा भारी, चाकू से युवक पर जानलेवा हमला
इस बारे में मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक नरेश बेहद मेहनती और सरल स्वाभाव का व्यक्ति था लेकिन आर्थिक रूप से परेशान था जिसके चलते घर से जेवर लेकर छिंदवाड़ा जिले के चौरई गया था और उसने जेवर गिरवी रखकर अपने खेत में डालने के लिए मक्के के बीज लेकर कल रात ही वापस गावं लौटा था।
वेब डेस्क IBC24