कोरबा निवासियों के सिर पर मंडरा रहा इलेक्ट्रिक तार का खतरा, विभाग बेखबर
कोरबा निवासियों के सिर पर मंडरा रहा इलेक्ट्रिक तार का खतरा, विभाग बेखबर
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा डिस्ट्रिक्ट के पी डब्लू डी कॉलोनी के रहने वाले लोग इन दिनों खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं। वजह है इनके घर पर लटकता बिजली का तार।तमाम शिकायतों के बाद भी यह खतरा नहीं टल रहा है ऐसे में बच्चे या बड़े हर कोई खतरे के नीचे से गुजरने को मजबूर है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कोरबा के PWD कॉलोनी की जहां लोगों के घर के सामने करीब 5 फीट की ऊंचाई से गुजर रही 11 केवी की लाइन सुबह शाम हर वक्त यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी साबित हो रही है।
पिछले कई महीनों से विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह तार महज 5 फीट की ऊंचाई पर लटक रहा है ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को आने जाने के लिए झुककर इसे पार करना पड़ता है। यही नहीं आंगन में खेलने वाले बच्चों पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है यह आलम इस कॉलोनी के रहने वाले लोगों के लिए कई महीनों से बना हुआ है हद तो यह कि इन्होंने इसकी शिकायत जनदर्शन से लेकर विद्युत विभाग के अफसरों तक कर ली है मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं और ना ही इस मामले में कोई कार्रवाई की गई यहां रहने वाले लोगों का भी आरोप है कि उन्होंने इसे लेकर कई बार शिकायत की मगर कोई सुध लेने को तैयार नहीं।
ये भी पढ़े –आखिर ऐसा कौन सा फोन आता था जिससे घबरा जाते थे भय्यू जी महाराज ?
इधर जब आईबीसी 24 ने विद्युत विभाग की नींद इस खतरे से जगाए तो वह भी मान रहे हैं कि यह एक बड़ा खतरा है। हालांकि विद्युत विभाग जानते हुए भी इस काम को टालता नजर आ रहा है जब हमने इस मामले को लेकर अधिकारियों से जवाब चाहा तो अधिकारियों का भी कहना है कि जल्द ही इस काम को दुरुस्त कराया जाएगा मगर हैरत की बात तो यह कि कई महीनों से मौत की तरह झूल रहा यह विद्युत तार कॉलोनी वासियों के सर पर खतरे की घंटी बजा रहा है मगर विद्युत विभाग सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना बैठा है ऐसे में कहा जा सकता है कि विद्युत विभाग किसी बड़े खतरे का इंतजार कर रहा है ऐसे में देखना होगा कि आखिरकार कब तक विद्युत विभाग इस खतरे का समाधान निकालता है और लोगों को राहत दे पाता है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



