कोविड-19: महाराष्ट्र में 5,600 नए मामले,111 मरीजों की मौत
कोविड-19: महाराष्ट्र में 5,600 नए मामले,111 मरीजों की मौत
मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,600 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,32,176 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 111 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,357 हो गई।
विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 5,027 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
बयान में कहा गया है कि अब तक 16,95,208 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,537 है। अब तक राज्य में कोविड-19 की 1,09,89,496 जांच की जा चुकी है।
भाषा
शुभांशि पवनेश
पवनेश

Facebook



