फेमस बॉलीवुड सिंगर हुए कोविड-19 से संक्रमित, ‘बिग बॉस 14’ के घर में है बेटा

फेमस बॉलीवुड सिंगर हुए कोविड-19 से संक्रमित, 'बिग बॉस 14' के घर में है बेटा

  •  
  • Publish Date - October 16, 2020 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा)।  लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कुमार सानू को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पार्श्व गायक की टीम ने बृहस्पतिवार शाम को सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की।

सानू की टीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से सानू दा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। धन्यवाद।’’

ये भी पढ़ें- नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल सहित इन नेताओं के पर दर्ज होगा FIR, कोरोना काल में

सानू लॉस एंजिलिस में 20 अक्टूबर को अपना 63 वां जन्मदिन मनाने के लिए 14 अक्टूबर को अमेरिका जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उनके संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी योजना अब निरस्त हो गई है।

किंग ऑफ मेलोडी के नाम से मशहूर गायक ने विभिन्न भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं।

ये भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी ने कांग्रेस नेता के पैर छूकर लिया ​​उपचुनाव में जीत का आर्शीवाद, कांग्रेस से बगावत

सानू के बेटे जान, ‘बिग बॉस 14’ के प्रतियोगियों में से एक हैं, जिसकी मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं। मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,119 नये मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या 2,36,721 पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 9,601 हो गई है।