नेता प्रतिपक्ष ने कहा- कांग्रेस की सरकार डरी हुई है, बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं, हम सब एक

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- कांग्रेस की सरकार डरी हुई है, बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं, हम सब एक

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को हुई राजनीतिक हलचल के बाद गुरूवार को विधानसभा के घटनाक्रम पर चर्चा के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि
कांग्रेस की सरकार डरी हुई है। कांग्रेस को प्रजातांत्रिक संस्था का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: राजनीतिक घमासान के बीच सीएम कमलनाथ का ट्वीट, विपक्ष से सरकार का सहयोग करने की 

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस ने अकेले दौड़कर दस्तखत कर लिए। उन्होंने कहा कि ये फ्लोर टेस्ट नहीं था, इसकी प्रमाणिकता तब होती जब विश्वास मत लाया जाता। भार्गव ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को खुश होने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, पूर्व गृहमंत्री ने कहा- हम तो पहले कर रहे थे विधेयक का 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी दोनों विधायकों से चर्चा नहीं हुई है। दोनों विधायकों को लेकर बात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है।
हम सब एक हैं, वक़्त आएगा तो बात देंगे। भार्गव ने ये भी कहा कि हम लोग विश्वास की राजनीति करते हैं, विधायकों की जासूसी नहीं करते हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gZ63-VVQPag” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>