नफरत की अंताक्षरी छोड़कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें CM, नेता प्रतिपक्ष ने दी नसीहत
नफरत की अंताक्षरी छोड़कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें CM, नेता प्रतिपक्ष ने दी नसीहत
बलिया (उप्र), 29 नवंबर (भाषा) । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नफरत की अंताक्षरी छोड़कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें- दो जवानों ने सर्विस रायफल से गोली मारकर की खुदकुशी, गृहग्राम भेजे ज…
नेता प्रतिपक्ष ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह है कि वह कुछ दिनों के लिए नफरत की अंताक्षरी छोड़कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किए जाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 12,000 की खरीदी पर मिलेगी 40…
चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की चिंता छोड़कर सियासत करने में मशगूल हैं।

Facebook



