दो माह के दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर महिला ने लगाया मौत को गले

दो माह के दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर महिला ने लगाया मौत को गले

  •  
  • Publish Date - December 3, 2019 / 09:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

तख़तपुर। नगर के ब्लॉक रोड स्थित प्रतिष्ठित व्यवसायी ओमी अग्रवाल की नव विवाहिता बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले में आश्चर्य चकित कर देने वाली बात यह है एक दो माह के दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर महिला ने मौत को गले लगा ली।

यह भी पढ़ें — गांव में अचानक हाथियों ने कर दिया हमला, रोंगटे खड़े कर देंगी इनकी चिंघाड़.. देखिए

बताया जा रहा है कि उसके घर मे दो दिन पहले ही छठी कार्यक्रम का भब्य आयोजन हुआ था, दो दिन में ऐसा क्या हो गया जिससे मौत के रास्ता को चुनना पड़ा। बताया गया कि रात में सभी अपने अपने कमरे में सोए हुए थे, जब सुबह स्टोर रूम की तरफ देखे तो नवविवाहिता फांसी में झूल रही थी।

यह भी पढ़ें — अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम ने दिया वाइस सैंपल, कल फिरोज सिद्…

घटना की जानकारी तख़तपुर पुलिस को मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुचे कुछ देर बाद जब एसडीओपी रश्मित कौर चावला पहुँच कर जांच की, उसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पीएम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थि​ति साफ हो पाएगी फिलहाल पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।