छत्तीसगढ़ में डेढ दिन पहलें खत्म किया जा रहा है विधानसभा बजट सत्र | Legislative Budget session to end 1.5 days prior in CG

छत्तीसगढ़ में डेढ दिन पहलें खत्म किया जा रहा है विधानसभा बजट सत्र

छत्तीसगढ़ में डेढ दिन पहलें खत्म किया जा रहा है विधानसभा बजट सत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : February 26, 2018/6:45 am IST

छत्तीसगढ़ में इन दिनों  विधानसभा बजट सत्र जारी है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार इन इस बार होली को देखते हुए बजट सत्र को डेढ दिन  पहलें कल दोपहर को समाप्त कर दिया जायेगा। सूत्रों अनुसार जानकारी मिली है कि  कल प्रश्नकाल के बाद दो तीन विधेयक हैं. जो एकाध घंटे में पास हो जायेगा, इसके ठीक बाद विनयोग पारित होगा और फिर सत्र समाप्ति की घोषणा हो जायेगी.इसके साथ ही होली की पूर्वसंध्या पर सत्र समाप्ति के बाद शाम को विधानसभा परिसर में होली मिलन कार्यक्रम रखा गया है.

ये भी पढ़े – यूजिसी ने माँगा आर्थिक तंगी से दाखिला न ले पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

ज्ञात हो कि इस बार विधानसभा का बजट सत्र 16 दिन के लिये तय किया गया था. लेंकिन 13 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुटटी के चलते एक दिन कम हो गया,और डेढ़ दिन पहले कल दोपहर खत्म हो जायेगा, इसका सीधा सा मतलब ये है कि इस बार का बजट सत्र साढ़े 14 दिनों का रहा। 

 

 

वेब टीम IBC24