विधान परिषद चुनाव: उद्धव ने एमवीए उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन प्रचार में हिस्सा लिया

विधान परिषद चुनाव: उद्धव ने एमवीए उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन प्रचार में हिस्सा लिया

विधान परिषद चुनाव: उद्धव ने एमवीए उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन प्रचार में हिस्सा लिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: November 22, 2020 12:03 pm IST

औरंगाबाद, 22 नवम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा विधान परिषद चुनावों को एक साथ मिलकर लड़ रही हैं और इन्हें जीत दर्ज करने के लिए सभी प्रयास करने होंगे।

ठाकरे ने यहां स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एक ऑनलाइन भाषण के दौरान कहा, ‘‘जब ये चुनाव पहले हुए थे, तब तीनों दल एक साथ नहीं थे, लेकिन यह इतिहास है। तीनों दलों को जीतने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करने होंगे।’’

महाराष्ट्र विकास अघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार सतीश चव्हाण हैं।

 ⁠

ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार ने 50,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे, यहां तक कि उसने कोरोना वायरस का भी मुकाबला किया, जिसने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया था।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में