तेंदुए की पीट-पीट कर हत्या : पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
तेंदुए की पीट-पीट कर हत्या : पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), नौ मई (भाषा) बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र में एक तेंदुए की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
वन अधिकारी प्रखर गुप्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार को बनकटवा वन क्षेत्र में एक तेंदुए का शव मिला था। उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान थे।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला की तेंदुए की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या की गयी है। इस सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ ललिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
भाषा सं सलीम अर्पणा
अर्पणा

Facebook



