लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम आज जारी करेंगे विजन डॉक्यूमेंट

लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम आज जारी करेंगे विजन डॉक्यूमेंट

लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम आज जारी करेंगे विजन डॉक्यूमेंट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: April 21, 2019 3:19 am IST

भोपाल। चौथे चरण यानि 29 मई से मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी। जिसको लेकर मध्यप्रदेश में नेताओं का चुनावी दौरा जारी है। रविवार को तमाम दलों के नेताओं का प्रचार अभियान जारी है। सीएम कमलनाथ आज छिंदवाड़ा, बिछुआ चैराइ,अमरवाड़ा और परासिया में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का राजधानी में रोड शो, इधर पूर्व सीएम की जनसभा

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज भोपाल को लेकर अपना विजन डॉक्युमेंट जारी करेंगे। वे आज सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में विजन डॉक्युमेंट पेश करेंगे। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, पीएम मोदी की गुजरात में जनसभा

वहीं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां पर एक दिन में जिले के चारों ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर आम सभाएं करेंगे। राजधानी में भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा भोपाल में रोड शो करेंगी, इसके साथ ही नरेला, गोविन्दपुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन भी कर सकती हैं।


लेखक के बारे में