मशीनों से होगी शहर की सफाई..42 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाकर ठेले-गुमटियों को किया जाएगा शिफ्ट.. MIC के फैसले

मशीनों से होगी शहर की सफाई..42 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाकर ठेले-गुमटियों को किया जाएगा शिफ्ट.. MIC के फैसले

  •  
  • Publish Date - March 12, 2021 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। नगर निगम में आज मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न हुई। बजट समेत 5 विषयों के अलावा शहरी विकास के अन्य अतिरिक्त विषयों पर चर्चा हुई। महापौर एजाज ढेबर ने बताया की बजट के लिए पार्षदों से विकास कार्य के प्रस्ताव मंगाए गए थे। MIC बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा कर बजट में जोड़ा गया।

पढ़ें- सीएम बघेल की पहल पर पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 13 …

अन्य विषयों में शहर की सफाई का मशीनों से कराने के लिए लगभग 14 करोड़ की लागत का ठेका करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में गोल बाजार के व्यापारियों को हटाए बिना उसका सौंदर्यीकरण और नवनीकरण, शहर की कुछ चुनी हुई सड़कों में मॉडल के रूप में अडंरग्राउंड केबलिंग के प्रस्ताव को एमआइसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया।

पढ़ें- 14 सौ रुपए/क्विंटल के हिसाब होगी धान की नीलामी, मंत…

महापौर ने बताया की निगम का राजस्व बढ़ाने समेत लोगों को रोजगार देने के दो प्रस्तावों पास किए गए। इसमें शहर के करीब 42 जगहों पर वेडिंग जोन बनाकर ठेले गुमठियों वालों को शिफ्ट करने समेत शहर के गार्डन में 10 से 15 प्रतिशत जगह को फूड स्टॉल के लिए देने के प्रस्ताव पास किया गया, जिसकी शुरुआत नगर निगम के सामने के गार्डन से मॉडल के रूप में की जाएगी।

पढ़ें- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्षों का ऐ…

मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना के निर्देशों के तहत छोटा पारा जनता कॉलोनी गार्डन के पुनर्विकास संचालन, संधारण के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क पर निविदा बुलाने का प्रस्ताव पास किया गया। अन्य प्रस्तावों में वीआइपी रोड में नाला निर्माण हेतु 97 लाख 71 हजार 580 रू. के प्रस्ताव की अनुशंसा की गई।

पढ़ें- एक्ट्रेस शहनाज गिल ने कनाडा से शेयर की फोटो…इन 10…

विकास कार्य के ठेकों में कम निविदादर प्राप्त होने पर बचत शेष राशि को नगर निगम के सभी 70 वार्डों में बराबर-बराबर आबंटित किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। फोरलेन सड़कों को 1 लाख 19 हजार 8 सौ 62 रुपए, टू लेन रोड को 90 हजार 1 सौ 98 रूपए और सी टाइप सड़कों को 1 लाख 50 हजार 4 लौ 53 रू. प्रति किलोमीटर प्रति माह की दर से कुल लंबाई 84.99 किलो मीटर पर हर माह 92 लाख 68 हजार 4 सौ 51 रुपए हर माह और 11 करोड़ 12 लाख 21 हजार 417 रू. हर साल खर्च करने पर सहमति बनी। इसके लिए निगम कुल 4 वर्षो के लिए 47 करोड 93 लाख 78 हजार 2 सौ 12 का निविदा करेगा।