मध्यप्रदेश की सड़को और उद्योगों से खुश नहीं है सूबे के वोटर

मध्यप्रदेश की सड़को और उद्योगों से खुश नहीं है सूबे के वोटर

  •  
  • Publish Date - April 3, 2018 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल -मध्यप्रदेश के 51 जिलों में जनता के मन को जानकर  न्यूज़ चैनल आईबीसी 24 ने मध्यप्रदेश में खास सर्वे किया।इस सर्वे की खास बात यह थी कि प्रदेश को पांच भागो में बाँट कर लोगो से जानकारी ली गयी। इस दौरान कुछ खास मुद्दों को जनता के सामने रखा गया

जिसमे पहला सवाल था। 

जिसमे पहला सवाल था। 

1. आपके क्षेत्र और राज्य में सड़क की स्थिति क्या है?

महाकौशल- अच्छी- 33, खराब- 58, कह नहीं सकते- 9

चंबल- अच्छी- 43, खराब- 53, कह नहीं सकते- 4

बुंदेलखंड- अच्छी- 48, खराब- 44, कह नहीं सकते- 8

पूरे मध्यप्रदेश- अच्छी- 40, खराब- 54, कह नहीं सकते- 6

इसी प्रकार जब दूसरा सवाल किया गया तो जो जवाब निकल कर आये वो चौकाने वाले थे –

 

2. क्या पिछले 10 साल में आपके इलाके में कोई नया उद्योग लगा है?

बघेलखंड- हां- 19, नहीं- 73, कह नहीं सकते- 8

बुंदेलखंड- हां- 12, नहीं- 81, कह नहीं सकते- 7

चंबल-  हां- 16, नहीं- 79, कह नहीं सकते- 5

पूरे मध्यप्रदेश- हां- 18, नहीं- 75, कह नहीं सकते- 7

 



WEB TEAM IBC24