मप्र : प्रदेश में सक्रिय मानसून से सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत की उम्मीद
मप्र : प्रदेश में सक्रिय मानसून से सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत की उम्मीद
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में सक्रिय मानसून ने सूखा प्रभावित क्षेत्रो में राहत दी है सरकार की माने तो दस जिलों में बारिश के आंकड़ों में सुधार हुआ है ! कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसने का कहना है की पिछले दो दिनों से हुई बारिश से मालवा निमाड सहित करीब दस जिलों में बारिश के आंकड़ांे में सुधार हुआ है। ऐसे में हालात अभी बेकाबू नहीं हुए। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का कहना है की अल्प वर्षा से धान और मक्के की फसल ज्यादा प्रभावित हुई है सरकार आंकलन करा रही है उसके बाद किसानांे को रहत देने पर विचार होगा।

Facebook



