मध्यप्रदेश में शिकार हो रहे बाघों के बीच बाघ ने किया शिकार..
मध्यप्रदेश में शिकार हो रहे बाघों के बीच बाघ ने किया शिकार..
मध्यप्रदेश में बीते सप्ताह लगातार आपने शिकार हो रहे बाघों की खबर सुनी थी, लेकिन शहडोल में बाघ के एक बछड़े का शिकार करने की खबर सामने आई है. शहडोल के कांदादहरा जंगल में बाघ ने एक बछड़े का शिकार किया है. वन विभाग मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना करने में जुटी है.


ये भी पढ़ें- बे’बाघ’ हो रहा मध्यप्रदेश, 7 दिन में 3 बाघों की मौत
आपको बता दें मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह में कटनी,बड़वारा और शहडोल जिले में एक के बाद 3 बाघों का शव संदिग्ध हालत में मिला था. बाघ के शव में जख्म के निशान मिले थे. मध्यप्रदेश में लगातार हुई बाघों की मौत के पीछे बाघ के शिकार की घटना को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



