मध्यप्रदेश: पावर बैंक जैसा उपकरण फटने से एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश: पावर बैंक जैसा उपकरण फटने से एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश: पावर बैंक जैसा उपकरण फटने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: June 5, 2021 10:44 am IST

उमरिया (मप्र), पांच जून (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में मोबाइल फोन चार्ज करने के दौरान पावर बैंक जैसे उपकरण के फटने से 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भारती जाट ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को चापरोड गांव में हुई।

जाट ने गांव के लोगों के हवाले से बताया, ‘‘ मानपुर थाना क्षेत्र में अपने खेत पर जाते समय राम साहिल पाल को पॉवर बैंक जैसा उपकरण सड़क पर पड़ा मिला। बाद में घर लौटने के बाद पाल ने अपने पड़ोसी की घर में मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए इस उपकरण से जोड़ा तो वह फट गया। इससे पाल की मौके पर ही मौत हो गई।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि यह उपकरण एक पॉवर बैंक था या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इसकी जांच की जा रही है। इसके लिए उपकरण के अवशेषों को अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है।

जाट ने कहा कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि यह कोई विस्फोटक नहीं था। पुलिस इस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में