ठाणे, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली में बृहस्पतिवार तड़के दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया।
एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि समय रहते इमारत के निवासी बाहर निकल गए थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि डोम्बिवली के कोपर क्षेत्र में स्थित 42 साल पुरानी एक इमारत का एक हिस्सा तड़के साढ़े चार बजे ढह गया।
अधिकारी ने कहा कि इमारत में लगभग 75 लोग रहते हैं।
डोम्बिवली वार्ड अधिकारी भरत पवार ने कहा कि इमारत के निवासियों ने तड़के कुछ खम्भों के गिरने की तेज आवाज सुनी और वे इमारत से बाहर निकल गए।
इसके बाद कुछ ही मिनटों के भीतर इमारत का एक हिस्सा ढह गया।
उन्होंने कहा कि इमारत में कुल 18 परिवार रहते हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी ने कहा, “निवासी समय रहते बाहर निकल गए और बच गए।”
सूचना मिलने पर स्थानीय आपदाकर्मी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)