महाराष्ट्र विधानसभा ने 19 नेताओं की हाल में मौत होने पर शोक जताया

महाराष्ट्र विधानसभा ने 19 नेताओं की हाल में मौत होने पर शोक जताया

महाराष्ट्र विधानसभा ने 19 नेताओं की हाल में मौत होने पर शोक जताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: July 5, 2021 11:50 am IST

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा ने 19 नेताओं के निधन पर सोमवार को शोक जताया और पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव ने शोक प्रस्ताव पढ़ा।

जिन 19 नेताओं का निधन हुआ है उनमें रावसाहेब अंतापुरकर, राजीव सातव, पूर्व मंत्री संजय देवतले, रामप्रसाद बोराडे, एकनाथ गायकवाड़, गंगाधरराव कुंतूरकर, शंकर नlम, संभाजी पवार और एकनाथराव साल्वे शामिल हैं।

अन्य नेताओं में, केशवराव महिंद्रे पाटिल, हरिभाऊ बरकुले, आनंदराव वंजारी, रमाकांत मायेकर, दत्तात्रेय महाजन, प्रकाश दहाके, योगेंद्र भोए, पास्कल धनारे, ज्योति कलानी और लताबाई तांबे शामिल हैं।

 ⁠

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में