महाराष्ट्र : औरंगाबाद पुलिस ने घर से भागी युवती को परिवार से मिलवाया

महाराष्ट्र : औरंगाबाद पुलिस ने घर से भागी युवती को परिवार से मिलवाया

महाराष्ट्र : औरंगाबाद पुलिस ने घर से भागी युवती को परिवार से मिलवाया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: October 7, 2020 2:04 pm IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), सात अक्टूबर (भाषा) औरंगाबाद पुलिस ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अपने घर से भाग कर यहां आयी 19 साल की युवती को उसके परिवार से मिलवाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, युवती ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता जबरन उसकी शादी कराना चाहते थे, इसलिए वह अपने घर से भागी थी।

पुलिस उपनिरीक्षक वर्षारानी अजाले ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें 29 सितंबर को सूचना मिली कि एक युवती अकेली औरंगाबाद के बालुज इलाके में ओएसिस चौक के पास खड़ी है। हमारी टीम मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि एक ऑटो में सवार कुछ युवकों ने युवती को परेशान करने और उसे जबरन वाहन में बैठाने का प्रयास किया। युवती इस घटना से डर गयी थी।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने जब युवती से पूछा कि वह कहां की रहने वाली है, शुरुआत में वह बताने में हिचकिचा रही थी। बाद में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रहने वाली है और वह 21 सितंबर को अपने घर से भाग निकली थी।’’

उन्होंने कहा, युवती ने बताया कि वह ट्रेन से औरंगाबाद पहुंची।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उत्तर प्रदेश में स्थानीय थाने से संपर्क किया और उनके जरिए युवती के माता-पिता से संपर्क किया। हमने उनसे महाराष्ट्र आने को कहा। इस दौरान युवती को स्थानीय महिला छात्रावास में रखा गया। उसके परिजन मंगलवार को औरंगाबाद पहुंचे।’’

औरंगाबाद में महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही दामिनी टीम की प्रभारी अजाले ने बताया कि युवती को उसके परिवार से मिलवा दिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने उसके माता-पिता को भी समझाया कि उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी ना कराएं। हमने उनसे कहा कि युवती के साथ जबरदस्ती ना करें।’’

भाषा अर्पणा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में