ठाणे, 22 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे के रहने वाले 40 वर्षीय एक बिल्डर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना बुधवार देर रात को हुई।
विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने के निरीक्षक आर पी भामे ने कहा, “पीड़ित संदीप गायकवाड़ हार्डवेयर के सामानों का थोक विक्रेता भी है। वह उल्हासनगर में रात में सड़क पर अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, जब लगभग साढ़े ग्यारह बजे उसके पास एक कार आकर रुकी। वाहन में सवार लोगों ने गायकवाड़ पर एक गोली चलाई लेकिन वह बच गया।”
भामे ने कहा, “बाद में उन्होंने उसे लोहे की छड़ों से पीटा, जिससे उसे (गायकवाड़) गंभीर चोट आई। क्षेत्र में पुलिस के एक गश्ती वाहन को देखकर हमलावर अपनी कार में भाग खड़े हुए।”
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कुछ देर तक उनका पीछा किया लेकिन आरोपी बीच रास्ते में वाहन छोड़कर भाग गए।
भामे के अनुसार पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दल बनाए हैं और मामले की जांच जारी है।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)