महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरने की घटना में मृतक संख्या बढ़कर दो हुई
महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरने की घटना में मृतक संख्या बढ़कर दो हुई
ठाणे, दो फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में सोमवार पूर्वाह्न एक इमारत ढहने संबंधी हादसे में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर दो हो गई। एक नगर निकाय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के भिवंडी के मानकोली जंक्शन के हरिहर कम्पाउंड में सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे एक मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें एक चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए थे।
ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घायल लोगों में से एक कृतिक सुरेश पाटिल (49) की सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने सुबह बताया कि पुलिस ने इमारत के तीन मालिकों और निर्माण कंपनी के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा शुभांशि नरेश
नरेश

Facebook



