महाराष्ट्र के राज्यपाल और कई नेताओं ने वोरा के निधन पर दुख जताया
महाराष्ट्र के राज्यपाल और कई नेताओं ने वोरा के निधन पर दुख जताया
मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य के विभिन्न दलों के नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर सोमवार को दुख जताया।
वोरा का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण सोमवार को निधन हो गया। वह 93 साल के थे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कोश्यारी ने कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री मोतीलाल वोरा के निधन के बार में सुनकर दुख हुआ। उनका लंबा संसदीय जीवन था। उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन किया।’’
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा, ‘‘वोरा जी के जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। मेरी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने भी वोरा के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप

Facebook



