महाराष्ट्र के मंत्री ने अस्पताल में भोजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को ‘थप्पड़’ मारा

महाराष्ट्र के मंत्री ने अस्पताल में भोजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को ‘थप्पड़’ मारा

महाराष्ट्र के मंत्री ने अस्पताल में भोजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को ‘थप्पड़’ मारा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: April 6, 2021 7:15 pm IST

अकोला (महाराष्ट्र), छह अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने अकोला के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में रोगियों को दिए जा रहे भोजन की संभवत: खराब गुणवत्ता को लेकर इसकी आपूर्ति करने वाले एक ठेकेदार को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।

यह कथित घटना सोमवार शाम को हुई, जब अकोला जिले के प्रभारी मंत्री कडू ने अस्पताल का औचक दौरा किया।

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कडू को ठेकेदार को कथित तौर पर थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।

 ⁠

अस्पताल के दौरे के दौरान कडू ने रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की जांच की, जिसमें कोविड-19 से पीड़ित मरीज भी शामिल थे और वह यह पता चलने पर नाराज हो गए कि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता कथित तौर पर खराब थी।

उन्होंने ठेकेदार को भोजन की गुणवत्ता और अन्य मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए बुलाया और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।

कडू ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जिला उप-मंडल अधिकारी को कथित खराब गुणवत्ता वाले भोजन और अस्पताल में अनाज के भंडार तथा खाद्य आपूर्ति से संबंधित रिकॉर्ड का रखरखाव नहीं करने की जांच करने के लिए कहा है।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में