महाराष्ट्र के मंत्री ने सोनिया के पत्र का स्वागत किया | Maharashtra minister welcomes Sonia's letter

महाराष्ट्र के मंत्री ने सोनिया के पत्र का स्वागत किया

महाराष्ट्र के मंत्री ने सोनिया के पत्र का स्वागत किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : December 19, 2020/12:20 pm IST

नागपुर, 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए पत्र का शनिवार को स्वागत किया। पत्र में दलितों और आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ उपायों को लागू करने पर जोर दिया गया है।

राउत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘क्रांतिकारी पत्र’ राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे अगले चुनावों में कांग्रेस के ‘सामाजिक एजेंडे’ का भी संकेत मिलता है। वह पार्टी के एससी विभाग के अध्यक्ष भी हैं।

सोनिया गांधी ने 14 दिसंबर को लिखे अपने पत्र में एससी / एसटी पेशेवरों के लिए सरकारी ठेकों में आरक्षण पर जोर दिया है, ताकि उनमें उद्यमशीलता को बढ़ावा मिल सके।

भाषा

अविनाश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)