महाराष्ट्र में स्टिंग ऑपरेशन के बाद 15 साल सील

महाराष्ट्र में स्टिंग ऑपरेशन के बाद 15 साल सील

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

ठाणे, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र्र के ठाणे शहर के दो इलाकों में महामारी के बीच एक टेलीविजन समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के एक दिन बाद स्थानीय निकाय ने मंगलवार को 15 बार सील कर दिए।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को स्टिंग ऑपरेशन के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था। दूसरी ओर ठाणे पुलिस आयुक्त ने नौपाड़ा और वर्तक नगर पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ निरीक्षकों को निलंबित कर दिया था और इन दोनों संभागों के संबंधित सहायक पुलिस आयुक्तों को नियंत्रण कक्ष में स्थानांतरित कर दिया था।

ठाणे नगर निगम ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 15 बार सील कर दिए गए हैं क्योंकि उन्होंने महामारी के बीच अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन किया है ।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन