महाराष्ट्र : नेता की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने वाले एआईएमआईएम के सात कार्यकर्ता भिवंडी में गिरफ्तार
महाराष्ट्र : नेता की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने वाले एआईएमआईएम के सात कार्यकर्ता भिवंडी में गिरफ्तार
ठाणे, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिला के भिवंडी में अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में हंगामा करने वाले एआईएमआईएम के सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।
भिवंडी के डीसीपी योगेश चव्हाण ने कहा कि शनिवार की शाम को महिलाओं सहित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-उल-मुसलमीन के 50 से अधिक लोगों के समूह ने डीसीपी कार्यालय के समक्ष इकट्ठा होकर नारेबाजी की।
पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा नीरज नीरज उमा
उमा

Facebook



