महाराष्ट्र: गहनों की दुकान पर गोलीबारी में तीन लोग घायल
महाराष्ट्र: गहनों की दुकान पर गोलीबारी में तीन लोग घायल
ठाणे, 10 जनवरी (भाषा) जिले के अंबरनाथ में रविवार दोपहर आभूषणों की एक दुकान पर चार लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर पहुंचे हमलावरों ने गोलीबारी की जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सात गोलियां चलाईं।
अधिकारी ने कहा कि आभूषणों की दुकान को लूटने की कोशिश हालांकि असफल रही और हमलावर मौके से तुरंत भाग गए।
उन्होंने कहा कि तीनों घायल लोगों को उल्हासनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
अधिकारी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है।
भाषा शुभांशि नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



