महाराष्ट्र: जिला परिषद स्कूल की दीवारें, गलियारा बने बच्चों को शिक्षा देने का रोचक उपकरण

महाराष्ट्र: जिला परिषद स्कूल की दीवारें, गलियारा बने बच्चों को शिक्षा देने का रोचक उपकरण

महाराष्ट्र: जिला परिषद स्कूल की दीवारें, गलियारा बने बच्चों को शिक्षा देने का रोचक उपकरण
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: June 30, 2021 7:08 am IST

लातूर (महाराष्ट्र), 30 जून (भाषा) शिक्षा को छात्रों के लिए अधिक मजेदार और रोचक बनाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय की दीवारों, फर्श और अन्य स्थानों को सीखने का उपकरण बनाने के लिए इसकी इमारत को नया रूप दिया गया है।

खंड विकास अधिकारी मनोज राउत ने बुधवार को बताया कि सरकार की ‘शिक्षण सहायता के रूप में भवन’ पहल के तहत देवनी तहसील के तालेगांव स्थित स्कूल की दीवारों, फर्शों, गलियारों, सीढ़ियों, दरवाजों और खिड़कियों पर गणितीय अवधारणाओं और अक्षरों को लिखने और विभिन्न विषयों के चित्रों को बनाने के लिए चटकीले रंगों का उपयोग किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अभिनव तकनीक छात्रों के लिए शिक्षा को और अधिक रोचक बनाती है। सभी शिक्षक और अन्य कर्मी स्कूल को एक आदर्श संस्थान बनाने और छात्रों को सीखने का बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि परियोजना के तहत देवनी तहसील के 40 जिला परिषद स्कूलों को इसी प्रकार नया रूप दिया जाएगा।

भाषा

सिम्मी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में