महासमुंद लाठीचार्ज मामले में नया मोड़, दलित परिवार ने मुख्यमंत्री से की ये शिकायत
महासमुंद लाठीचार्ज मामले में नया मोड़, दलित परिवार ने मुख्यमंत्री से की ये शिकायत
रायपुर। महासमुंद के विधायक डॉ विमल चोपड़ा पर हुए लाठीचार्ज मामले में नया मोड़ आता नजर आ रहा है। महासमुंद के दलित परिवार के लोग आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने महासमुंद के ही अंकित लूनिया और विधायक डॉ चोपड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
बताया जा रहा है कि स्टेडियम के कोच अंकित लूनिया पर बच्चों को पीटने और जातिसूचक गाली देने का आरोप लगा था। मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे दलित परिवार के लोगों कहा कि समर्थक होने के कारण विधायक विमल चोपड़ा ने बच्चों को पीटने वाले का साथ दिया।
यह भी पढ़ें : एयर इंडिया के सर्वर में आई खराबी, कई उड़ानें देर से
वहीं विधायक विमल चोपड़ा ने आज महासमुंद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधिकारी जांच के पहले ही हमें दोषी मान रहे हैं, यह एक गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाल लें और जनता के समक्ष रखकर देख लें। पूरी बात स्पष्ट हो जाएगी। वहीं विधायक के सवालों के जवाब मे एसपी का कहना है कि हमने किसी को दोषी नही ठहराया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



