खाद व्यापारी की हत्या और लूट कांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार | Main accused in manure trader's murder and looting scandal arrested after encounter

खाद व्यापारी की हत्या और लूट कांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

खाद व्यापारी की हत्या और लूट कांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

खाद व्यापारी की हत्या और लूट कांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: September 5, 2020 6:36 am IST

सम्भल (उप्र), पांच सितंबर (भाषा) जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। मुठभेड़ जिन बदमाशों से हुई उनमें से एक खाद व्यापारी हत्या व लूट कांड का मुख्य आरोपी और उसका साथी हैं।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के करेली रोड के पास शनिवार सुबह एक मोटरसाईकिल पर जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिस पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाई।

पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश जितेंद्र यादव घायल हो गया। इस दौरान एक सिपाही मोहित भी घायल हो गया।

यादव ने 30 जुलाई को खाद व्यापारी राम अवतार दीक्षित की लूट के बाद हत्या कर दी थी। उक्त बदमाश पर 25 हजार का इनाम था।

यादव का साथी नीरज मौके से फरार हो गया। उसे ढूंढने के लिए तलाशी अभियान जारी है ।

घायल सिपाही व बदमाश को चंदौसी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

भाषा सं जफर मानसी

मानसी

लेखक के बारे में