14 महीने की बेटी को अगवा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

14 महीने की बेटी को अगवा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

14 महीने की बेटी को अगवा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: July 4, 2021 4:38 pm IST

ठाणे, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर में एक व्यक्ति को 14 महीने की बेटी को कथित तौर पर अगवा करने और उसे पश्चिम बंगाल ले जाने के प्रयास में नासिक के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद देसाई ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए गठित टीम को सूचना मिली कि वह मुंबई-हावड़ा मेल पर सवार है, जिसके बाद रेलवे और पुलिस कर्मियों को सतर्क कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे नासिक के पास इगतपुरी में पकड़ा गया और बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया। बच्ची की मां ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। आरोपी युवक और उसकी पत्नी पिछले दो महीने से अलग रह रहे हैं।’’

 ⁠

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में