देसी कट्टा रखने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

देसी कट्टा रखने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

देसी कट्टा रखने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: July 14, 2021 1:04 pm IST

मुंबई, 14 जुलाई (भाषा) मुंबई पुलिस ने यहां के सांताक्रूज़ इलाके से 31 वर्षीय व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस कथित रूप से बरामद किए हैं और उसे अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी मोहसिन मंसूरी को मंगलवार को सांताक्रूज (पूर्व) में दिनकर पटेल गार्डन के पास से गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली थी कि माटुंगा निवासी मंसूरी हथियार लेकर गार्डन के पास आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर वहां पहुंचते ही उसे दबोच लिया।”

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान, मंसूरी ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपने एक सहयोगी से कट्टा खरीदा था, जिसकी बाद में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई। उसने कहा कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखा हुआ है और उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर है।

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में