बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: May 29, 2021 1:22 pm IST

बलिया (उप्र) 29 मई (भाषा) बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में शनिवार को शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय एक युवती के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

रेवती थाना के प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की एक नेटवर्क कम्पनी में काम करने के दौरान इसी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने प्यारेलाल पासवान (23) से मुलाकात हुई।

उन्होंने बताया कि युवती का कहना है कि युवक शादी का झांसा देकर बलिया शहर में किराये पर कमरा लेकर उसके साथ रहने लगा, लंबे समय तक दोनों पति-पत्नी के रूप में रहे और इसी बीच वह गर्भवती हो गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी फरार हो गया तथा अब शादी करने से इंकार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने आज रेवती थाना में प्यारेलाल पासवान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया।

पांडेय ने बताया कि आरोपी प्यारेलाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में