राजस्थान में व्यापारी की हत्या की साजिश रचने के मामले में डोम्बीवली से व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्थान में व्यापारी की हत्या की साजिश रचने के मामले में डोम्बीवली से व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 22, 2021 11:52 am IST

ठाणे, 22 जून (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बीवली से एक शख्स को राजस्थान में जयपुर के एक व्यापारी की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 16 जून को हुई थी जब बाइक सवार दो व्यक्तियों ने जयपुर में 41 वर्षीय व्यापारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, डोम्बीवली के रहने वाले कमलेश शिंदे ने व्यापारी की हत्या की सुपारी दो शार्पशूटरों को दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़ित की पत्नी का यौन उत्पीड़न कर रहा था जिसके बाद दंपति डोम्बीवली से जयपुर चले गए।

उन्होंने बताया कि शिंदे ने जयपुर तक उनका पीछा किया और व्यापारी को मारने के लिए दो शार्पशूटरों को सुपारी दी।

गोलीबारी के बाद जयपुर के कर्णी विहार थाने में भारतीय दंड संहिता एवं सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को राजस्थान पुलिस की टीम के हवाले कर दिया गया है।

भाषा

नोमान उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)