प्यार का पंचनामा! पति को छोड़ दूसरे युवक के साथ महिला ने कर ली शादी, अवैध संबंध के शक में दूसरे पति ने उतारा मौत के घाट
प्यार का पंचनामा! पति को छोड़ दूसरे युवक के साथ महिला ने कर ली शादी, अवैध संबंध के शक में दूसरे पति ने उतारा मौत के घाट
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में झगड़े के बाद अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के विक्रमगढ़ में शनिवार को हुई।
विक्रमगढ़ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़िता ने पहले पति से अलग होने के बाद आरोपी से शादी कर ली थी, जिसकी पहचान अंकुश एल काक्वा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है और इस मुद्दे पर दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे।
अधिकारी ने बताया कि उनके बीच शनिवार को फिर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर बुरी तरह से पीटा। महिला को बाद में जवाहर इलाके के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया।

Facebook



