पटना में इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर की गोली मारकर हत्या

पटना में इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर की गोली मारकर हत्या

पटना में इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: January 12, 2021 7:05 pm IST

पटना/नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) पटना शहर के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत पुनाईचक मोहल्ला स्थित अपने घर लौट रहे इंडिगो एयरलाइन्स के पटना हवाई अड्डे पर स्टेशन हेड रूपेश सिंह (38) की मंगलवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

वारदात के बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए रूपेश ने वहां दम तोड दिया । एयरलाइन ने घटना की पुष्टि की और एक वक्तव्य में कहा, ‘‘पटना हवाईअड्डे के मैनेजर के निधन से बहुत दुख पहुंचा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’

इसमें आगे कहा गया, ‘‘हम परिवार के संपर्क में हैं तथा उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं। इस मामले की जांच में संबंधित अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रहे हैं।’’

 ⁠

पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है ।

भाषा अनवर

मानसी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में