मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल को याद किया, कहा – ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल को याद किया, कहा - ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

  •  
  • Publish Date - July 6, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने अपने दिवंगत पति राज कौशल के लिए ट्विटर पर भावुक पोस्ट लिखा है। ‘प्यार में कभी कभी’ और ‘शादी का लड्डू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले कौशल का 30 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

बेदी ने सोमवार देर रात को ट्विटर पर कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें निर्देशक मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। तस्वीर के साथ बेदी ने लिखा, ‘‘आरआईपी। ईश्वर मेरे राज की आत्मा को शांति दे।’’ बेदी और कौशल ने 1999 में विवाह किया था और उनके दो बच्चे हैं – बेटा वीर और बेटी तारा।

कौशल का अंतिम संस्कार दादर में शिवाजी पार्क श्मशानघाट में हुआ जहां फिल्म उद्योग से उनके करीबी मित्र अभिनेता रोनित रॉय, समीर सोनी, आशीष चौधरी और ‘प्यार में कभी कभी’ के अभिनेता डिनो मोरिया मौजूद थे।

भाषा सुरभि उमा

उमा